Friday, September 27, 2024
Patna

अव्यय एंव अदिति ने जीता बिहार स्कुल ऑफ़ चेस टूर्नामेंट, खिलाड़ियों को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया

पटना. बिहार स्कूल ऑफ चेस के द्वारा आयोजित एक दिवसीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता में अव्यय शर्मा ने जीत ली। छः चक्रों की इस प्रतियोगिता में अव्यय शर्मा ने कुल 6 अंक बनाये। प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब कार्तिकेय नन्दन को मिला जबकि तीसरा स्थान युवान रमन को मिला।

बालिकाओं में अदिति निष्ठा एवं प्रतीक्षा राज को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान मिला। दोनों ने 4 एवं 4 अंक बनाये। बालिका वर्ग में 4 अंक बनानेवाली वैभवी वाणी एवं 3.5 अंक बनाने वाली श्रेयशी सिन्हा क्रमशः तीसरे एवं चौथे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिहार स्कूल ऑफ चेस के खिलाड़ियों को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया।

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र कुमार , वरीय उपाध्यक्ष ( ऑल बिहार चैस एसोसिएशन ) एवं टूर्नामेंट निर्देशक वेद प्रकाश ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं मैडल से पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता की निर्णायक फिडे ऑर्बिटर सुश्री प्रियंका कुमारी ने विजेताओं के नाम की घोषणा की। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य निर्णायक फिडे निर्णायक आलोक प्रियदर्शी ने किया ।

बालक वर्ग
************
प्रथम- अव्यय शर्मा 6 अंक
द्वितीय- कार्तिकेय नंदन – 5 अंक
तृतीय- युवान रमन – 5 अंक
चतुर्थ- एकांश -5अंक
पंचम- सक्षम प्रियतोस -5 अंक
षष्ठम- माधव यशवंत-4.5 अंक
सप्तम – सम्यक -4.5 अंक
अष्टम- तन्मय – 4.5अंक
नवम- अब्दुल्ला -4.5 अंक
दशम-प्रफुल्ल -4 अंक

बालिका वर्ग
************
प्रथम- अदिति निष्ठा -4 अंक
द्वितीय- प्रतीक्षा राज- 4 अंक
तृतीय- वैभवी- 4अंक
चतुर्थ- श्रेयशी सिन्हा-3.5 अंक
पंचम- अनुपम – 3 अंक
षष्ठम- अनन्या – 3 अंक
सप्तम- स्वाति-3 अंक
अष्टम- कृतिका-2.5 अंक
नवम- आन्या -2.5 अंक
दशम- आयुषी प्रिया -2.5 अंक

बिहार स्कूल ऑफ चेस
बालक वर्ग
************

अमम मोदी
अर्श श्रींन
सार्थक सिन्हा 1
हर्ष गोविंद
सार्थक सिन्हा 2
महाश्विन
तेजस
दीपराज
अंकुश
कृतार्थ

बिहार स्कूल ऑफ चेस
बालिका वर्ग
************
वंशिका
श्रेया
आरोही
अर्शी
प्रगति
राजश्री
प्रशांता
अरध्याश्री
शौर्य संदीप
पाखी मौर्य

-बिहार स्कूल ऑफ चेस

Kunal Gupta
error: Content is protected !!