Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय स्टेशन के बाहरी गेट पर छात्रों के दो गुटों बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन परिसर के बाहरी गेट पर शुक्रवार की सुबह छात्रों के दो गुटों में भीषण मारपीट हुई। इस दौरान एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट पर पथराव कर दिया। जिससे स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी। पत्थर से एक ऑटों चालक जख्मी हो गया। जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद ऑटो चालक व अन्य लोगों ने पथराव करने वाले छात्रों के गुट को बाहर खदेड़ दिया । घटना की सूचना पर जीआरपी और रेल सुरक्षा बल के एक एक जवान भी पहुंचे तब तक मामला शांत हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिन में दलसिंहसराय स्टेशन के बाहरी गेट के पास सड़क पर छात्रों के दो गुट किसी विवाद को लेकर भिड़ गए। बताया गया है कि कमजोर पड़ने प एक गुट के छात्र बचने के लिए भाग कर स्टेशन परिसर में चले गए। इसके बाद दूसरे गुट के छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया।

 

जिससे स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी। बताया गया है कि पथराव से स्टेशन परिसर में मौजूद एक ऑटो चालक का सिर फुट गया। उसके सिर से खून बहते देख अन्य ऑटो चालक और लोगों ने पथराव करने वाले छात्रों को खदेड़ना शुरू किया। इस क्रम में बाद में कुछ लोगों ने उक्त छात्रों को निर्दोष बता छुड़वा दिया।

 

इस मामले में – किसी पक्ष ने थाना या जीआरपी में आवेदन नहीं दिया है। जख्मी ऑटो चालक भी इलाज कराने किसी अस्पताल में चला गया। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से स्टेशन के बाहर ओर मंसूरचक रोड में आये दिन छात्रों के बीच वर्चुस्व की बात को लेकर झड़प होती रहती है। स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर पुलिस ने हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो जाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!