Thursday, January 23, 2025
BegusaraiPatna

“बखरी के अनीश ने नीट की परीक्षा में 720 में से 701 अंक लाकर किया नाम रौशन

बेगूसराय.| बखरी के घाघरा पंचायत स्थित शिवनगर गांव निवासी अनीश ने नीट मेडिकल की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।उसने 720 में से 701 अंक लाकर अपने ओबीसी कैटेगरी में 507 और ऑल इंडिया में 1531 वां रैंक लाकर बखरी ही नही पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। बताते चलें कि अनीश घाघरा पंचायत के शिवनगर गांव निवासी सुभाष चंद्र वर्मा का पुत्र है। अनीश की मां जयंती देवी स्थानीय घाघरा विद्यालय में ही शिक्षिका हैं।

अनीश ने मैट्रिक डीएवी खगड़िया और इंटर की परीक्षा घाघरा विद्यालय से ही अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर कोटा में रहकर नीट की तैयारी की थी।अनीश की सफलता पर उसके दादा जगदीश प्रसाद वर्मा, पिता सुभाष चन्द्र वर्मा, माता जयंती देवी, चाचा प्रभात कुमार, चाची खुशी भारती, बड़े भाई अमीश सुमन, डॉ. कुमार अमित, मुकेश कुमार, डॉ. मनीष, सुमन कुमार, पंकज जायसवाल, विनोद शर्मा, अमन कुमार, अरूण महतो आदि ने उसे बधाई दी है। ग्रामीणों के साथ साथ रिश्तेदारों में भी काफी खुशी का माहौल है। क्षेत्र के सभी लोग बधाई देकर बच्चे का हौसला अफजाई किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!