Tuesday, February 25, 2025
BegusaraiPatna

“एआईएसएफ ने नीट परीक्षा का रिजल्ट में धांधली को लेकर जताई नाराजगी

बेगूसराय.एआईएसएफ ने नीट परीक्षा का रिजल्ट में धांधली एवं नेट का प्रश्न पत्र लीक होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही मुआवजे के रूप में छात्रों को 5-5 लाख रुपया दिए जाने की मांग की है। इसको लेकर एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई हैं, तब से एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्रेनिंग एजेंसी द्वारा नीट की परीक्षा फल घोषित किया गया था, जिसके बाद देशभर के छात्रों में नाराजगी एवं गुस्सा देखने को मिल रहा है।

ऐसा इसलिए हुआ कि एनटीए ने जो रिजल्ट प्रकाशित किया है, उसमें धांधली हुई है। जिसके बाद देशभर में जगह जगह प्रदर्शन होने लगें है। इस मामले को कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया गया। उस बीच मामला शांत होने से पहले ही एनटीए द्वारा ही लिया गया नेट का परीक्षा के दौरान भी प्रश्न पत्र लीक होने को मामला सामने आया हैं। इसकी वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है। आज छात्र छात्राओं को मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। मौके पर खुशी प्रिया, छात्रा नेत्री कोमल कुमारी आदि ने नाराजगी जाहिर की ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!