Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में उत्पाद पुलिस के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च:कुछ नहीं मिलने के बावजूद बार-बार छापेमारी से नाराज

समस्तीपुर में उत्पाद पुलिस द्वारा बिना कोई साक्ष्य के ताजपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षद अशोक राय के घर पर बार-बार छापेमारी कर अपमानित करने के खिलाफ गुरुवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने प्रतिरोध मार्च निकालकर उत्पाद पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।

“उत्पाद विभाग के पुलिस की मनमानी पर रोक लगाओ”, “उत्पाद पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान करना बंद करो”, “वार्ड पार्षद अशोक राय के घर बार-बार छापेमारी क्यों-उत्पाद अधीक्षक जबाब दो”, “उत्पाद पुलिस के भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ”, “निर्दोष लोगों को पकड़कर पैसा लेकर छोड़ने का खेल बंद करो” आदि नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से मार्च निकाला। जो नारेबाजी करते हुए दरगाह रोड, नीम चौक, अस्पताल रोड से गुजरते हुए अस्पताल चौक पर पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गई।

सभा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अजहर मिकरानी ने की। भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, राजद ने सभा को संबोधित किया। बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आए दिन उत्पाद पुलिस की मनमानी, भ्रष्टाचार की कहानी सुनने को मिलती रहती है। दोषी को मैनेज कर छोड़ दिया जाता है।

दोषी के आड़ में निर्दोष लोगों को पकड़कर वसूली कर छोड़ दिया जाता है। वसूली में विफल होने पर जेल भेज दिया जाता है। अगर कोई शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत किया और विभाग पुलिस पर कार्रवाई की तो खैर खाए पुलिस शिकायतकर्ता को ही फंसाने की साजिश रच देती है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में वार्ड पार्षद अजहर मिकरानी ने कहा कि वार्ड पार्षद अशोक राय के यहां छापेमारी मामला तो और भी आश्चर्यचकित करने वाला है।

करीब 5 बार उनके घर पर छापेमारी की गई। लेकिन कभी कुछ बरामद नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को वार्ड पार्षद अशोक राय के छवि को खराब करने वाला और उन्हें अपमानित करने वाला कार्रवाई बताकर छापेमारी के दोषी पुलिस पर कार्रवाई करने और आईंदा निर्दोष लोगों को परेशान, तंग, तबाह करने पर रोक लगाने की मांग की है।आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।मौके पर वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मेहता, पार्षद संजय दास, पार्षद मो.आलम, पार्षद सोनू राय, पार्षद रवि शंकर राय, पार्षद अशोक चौधरी समेत भाकपा माले के संजीव राय, आसिफ होदा, मो.अबुबकर, मो.एजाज, शंकर महतो, राजद के दीपक लाल निरहुआ, कपिल राय, रंजीत सिंह, चंदन राय, शत्रुघन राय, सिकंदर राय समेत सैकड़ों महिला- पुरूष उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!