Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय के कौनेला में साईकिल सवार बालक को स्कॉर्पियो ने मारा धक्का,मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आरही है जंहा थाना क्षेत्र के कौनेला में साईकिल सवार बालक को स्कॉर्पियो ने मारा धक्का,मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

 

मृतक की पहचान कौनला मकदमपुर वार्ड 3 निवासी
प्रमोद राय के पुत्र अनिल कुमार (12) के रूप में हुई है. वह
साईकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान दलसिंहसराय से समस्तीपुर जा रही स्कॉर्पियो ने उसे धक्का मारते हुए फरार हो गया.जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे व आरोपी को पकड़ने की माँग को लेकर कौनला चौक पर सड़क जाम कर दिया.वही स्थानीय पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करवाने में जुट गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!