Monday, December 23, 2024
Patna

“एक जुलाई से बदल जाएगा 133 पैसेंजर ट्रेनों का नंबर, करोना काल से स्पेशल नंबर से चल रही थीं गाड़ियां

बेगूसराय.कोरोना के दौरान बदले गए ट्रेनों का नंबर अब पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। जिसमें कोरोना काल से स्पेशल नंबर से चलाई जा रही ट्रेनें एक जुलाई से पुराने नंबर से चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे की 133 ट्रेनों का नंबर परिवर्तित होगा। जिसमें बेगूसराय जिला से गुजरने वाली 16 जोड़ी ट्रेनें शामिल है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05221/05222 अब ट्रेन नंबर- 75287/75288, बरौनी-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05233/05234 अब ट्रेन नंबर- 73239/73240 से चलाई जाएगी।
सिर्फ नंबर में हुआ बदलाव, समय वही रहेगा

इसी तरह सोनपुर-बरौनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05236/05235 अब ट्रेन नंबर- 75246/75245,

सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05549/05550 अब ट्रेन नंबर- 55565/55566, बरौनी-दानापुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 03217/03218 अब ट्रेन नंबर- 63217/63218 बनाकर चलाई जाएगी।

बरौनी-पटना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 03283/03284 अब ट्रेन नंबर- 63283/63284, कटिहार-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 03315/03316 अब ट्रेन नंबर- 63303/63304, कटिहार-सोनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 03367/03368 अब ट्रेन नंबर- 63305/63306 बनाकर चलाई जाएगी।

बरौनी-पटना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 03379/03380 अब ट्रेन नंबर- 63285/63280, सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05243/05244 अब ट्रेन नंबर- 63349/63350, कटिहार-बरौनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05249/05250 अब ट्रेन नंबर- 63301/63302 बनाकर चलाई जाएगी।

कटिहार-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05263/05264 अब ट्रेन नंबर- 63307/63308, सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05275/05276 अब ट्रेन नंबर- 63347/63346 और ट्रेन नंबर- 05277/05278 अब ट्रेन नंबर- 63347/63346 बनाकर चलाई जाएगी।

सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05291/05292 अब ट्रेन नंबर- 63345/63348 और बरौनी-समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर- 05501/05502 अब ट्रेन नंबर- 63301/63302 बनकर चलेगी। हालांकि, अभी सिर्फ सभी पैसेंजर ट्रेनों का नंबर ही बदला गया है। समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!