Sunday, January 12, 2025
PatnaSamastipur

“वैशाली सुपरफास्ट सहित 12 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

समस्तीपुर.गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य के लिए गोंडा -कचहरी-मैजापुर-करनैल गंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है । इसके तहत परिवर्तित मार्ग से 12 ट्रेनें चलेंगी। जबकि 1 रद्द रहेंगी और 4 ट्रेनें पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। 02 जुलाई को 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है। वहीं 29 जून को 22551 दरभंगा- जलंधर सिटी एक्सप्रेस, 04313 मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस मनकापुर- अयोध्याधाम- अयोध्या कैंट- बाराबंकी- लखनऊ- रोजा के रास्ते चलेगी।

01, 02, 03 एवं 04 जुलाई, को 12553 सहरसा- नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 01 जुलाई को सहरसा- अमृतसर गरीबरथ, 29 जून एवं 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई, को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 29 जून को 05537 दरभंगा- दौराई स्पेशल, 29 जून, 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई को 02563 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल,

01, 02 एवं 03 जुलाई को 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस, 01 जुलाई, 12521 बरौनी- एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 01 जुलाई, को 04061 बरौनी- दिल्ली स्पेशल, 1, 2, 3 व 4 जुलाई को मुजफ्फरपुर- आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 02 जुलाई, को 09190 कटिहार- मुंबई सेंट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग मनकापुर- अयोध्या धाम जं.- अयोध्या कैंट- बाराबंकी के रास्ते चलेगी। 15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 03 जुलाई को 165 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!