“ट्रेन से गिरकर युवक की मौत:परिजन बोले- काम की तलाश में जा रहे थे
वैशाली के सहदेई थाना क्षेत्र के कुमहरकोल में ट्रेन से गिरकर एक यात्री की हुई मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची सहदेइ थाने की पुलिस अधिकारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।मृतक की पहचान पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला स्थित महेश राय का पुत्र अर्जुन राय के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया गया, जिसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पटना से ट्रेन पकड़े थे
मृतक रेल यात्री के बहनोई बिजली राय ने बताया कहीं जाने के लिए पटना से ट्रेन पकड़े थे। बाद में मालूम हुआ है ट्रेन में गिर जाने से मौत हो गई है। मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं। वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे.परिजनों ने बताया कि काम के सिलसिले में कही जा रहा था। जिसके मौत हो जाने के बाद चार छोटे-छोटे बच्चों के सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। सभी बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
सदई थाने में तैनात ग्रामीण पुलिस जग नारायण पासवान ने बताया कि सहदेई थाना क्षेत्र के कुम्हरकोल और बिहजादी गांव के सिमाना पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आए हैं।