Thursday, January 16, 2025
Patna

400 की जगह 4000 सीटों पर जीत दर्ज करेगी NDA :नीतीश की फिसली जुबान, JDU विधायक को मंत्री बता दिया

बिहार के CM नीतीश कुमार रविवार 19 मई को हाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा के वक्त उनकी जुबान कई बार फिसल गई।दरअसल, गरौल में NDA प्रत्याशी के चुनावी सभा में CM नीतीश ने दावा किया कि NDA इस बार 4 हजार सीटों पर जीत दर्ज करेगी। नीतीश ने चुनावी मंच पर मौजूद अपने विधायक को मंत्री कहते हुए उन्हें खूब मेहनत करने की नसीहत दी।हालांकि सीएम के दावा करते ही मंच पर मौजूद नेताओं ने तुरंत नीतीश कुमार को टोका। उनके इशारे को तुरंत समझते हुए सीएम नीतीश ने अपनी गलती सुधारते हुए 400 पार का नारा लगाया।

इतना ही नहीं, स्थानीय विकास के मुद्दों पर बात करते हुए नीतीश कुमार ने स्थानीय JDU विधायक सिद्धार्थ पटेल को मंत्री बता दिया। बता दें कि सिद्धार्थ पटेल JDU से विधायक हैं, न की मंत्री। लेकिन CM ने चुनावी मंच से खड़े खड़े विधायक का प्रमोशन करते हुए उन्हें मंत्री बता दिया।

ये पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार की जुबान फिलासलती नजर आ रही है। 400 सीट पर जीत का दावा करते-करते नीतीश 4 हजार सीटों के दावे तक पहुंचते दिखे। साथ ही चुनाव के दौरान कई मौकों पर नीतीश कुमार की जुबान फिसली। यही वजह है की लगातार सीएम नीतीश चर्चा का विषय रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!