Wednesday, January 22, 2025
Patna

17 वर्षों में जो चाचा नहीं किए हमने 17 माह में किया : तेजस्वी

पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से वीआईपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कुशवाहा व शिवहर से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल ने शनिवार को नामांकन किया। इस दौरान आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए। तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि शिवहर व पूर्वी चंपारण के प्रत्याशियों को एक-एक वोट देकर जिताने का कार्य कार्यकर्ता करेंगे। अभी तबीयत ठीक नहीं है प्रचार में आएंगे तो विस्तृत बात करेंगे।

इतनी गर्मी में आप सभी आए हैं। इसके लिए आप सभी का शुक्रिया व अभिनंदन। सुपौल में कहा कि यहां हमारी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है। यह समाजवादियों की धरती है। हमने समान्य सीट पर दलित चंद्रहास चौपाल को उम्मीदवार बनाया है।

मांसपेशी में चोट लगने के कारण डॉक्टर ने बैठकर ही भाषण देने का सलाह दी है। 17 वर्षो में जो चाचा नहीं कर पाए, वह हमने 17 महीने के कर दिखाया। हमने जाति गणना करवाया और आरक्षण सीमा को 75 प्रतिशत कर दिया। आंगनबाड़ी, विकास मित्र, शिक्षा मित्र, तालीम मरकज सभी का आय दोगुना कर दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!