Wednesday, January 15, 2025
Patna

Vegetable Price Hike: गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब, आलू-प्याज की कीमतों में भी उछाल

Vegetable Price Hike: नवादा। भीषण गर्मी का असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ा है। बाजार में हरी सब्जियों की आवक कम है। इनकी कीमतें आसमान छू रही है। सब्जियों के भाव 60 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए हैं। ऐसे में गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई है।इसका असर मध्यमवर्गीय परिवारों पर भी पड़ा है। हाल के दिनों में इनका बजट गड़बड़ा गया है। सब्जी दुकानदारों की मानें, तो दूसरे जगहों से सब्जियों की आवक बंद है। शहरी क्षेत्र के आसपास वाले गांवों से किसान भिंडी, कद्दू, बैंगन, करेला सहित अन्य सब्जियां लाते हैं, जो मांग के सामने कम पड़ जा रही है। ऐसे में कीमत अधिक रहने पर भी सब्जियां बिक जा रही है।

 

गरीब परिवार वाले रोटी-चोखा पर चला रहे काम
कामगार और दिहाड़ी पर काम करनेवाले मजदूरों के घरों में पखवारे भर से हरी सब्जियां नहीं बनी। लोग रोटी-चोखा और दाल, भात, चोखा से काम चला रहे हैं। कामगारों का कहना है कि दिनभर काम करने के बाद तीन से चार सौ रुपये मजदूरी मिलती है।इसमें सब्जी खरीदी जायें, तो पचास से सौ रुपये चला जायेगा। ऐसे में घर-गृहस्थी कैसे चलेगी। ऐसे में आलू और प्याज ही इनके मुख्य भोजन में शामिल है। हालांकि कद्दू की कीमत 15 से 20 रुपये है, तो इससे भी लोग काम चला रहे हैं।

सब्जियों की कीमतों में हुआ है इजाफा
जिले के सब्जी मंडियों में सब्जियों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। सिर्फ आलू 24 रुपये और प्याज 25 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक रहा है। जबकि बैंगन 50 रुपये, टमाटर 60 रुपये, कटहली 80 रुपये, परवल 60 रुपये, भिंडी 50 रुपये, करेला 50 रुपये, पालक और लाल साग 10 से 15 रुपये प्रति मुट्ठी, पत्तागोभी 60 रुपये, चुकंदर 40 रुपये, गाजर 60 रुपये, खीरा 40 रुपये, हरा मिर्च 40 रुपये प्रति किग्रा के भाव से बाजार में बिक्री को उपलब्ध है। एकमात्र कद्दू 15 से 20 रुपये में मिल जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!