Wednesday, January 22, 2025
Patna

“मामा ने नाबालिग को अगवा कर किया रेप:जमुई में केस दर्ज होने पर पीड़िता की बड़ी बहन को भी किया अगवा

जमुई में रिश्ते में मामा ने नाबालिग भांजी को अगवाकर उसके साथ रेप किया। मामला दर्ज होने पर अब पीड़िता की बड़ी बहन का अपहरण कर लिया गया है। आरोपी मामा की तलाश में पुलिस में जुटी है। वहीं, घटना के बाद से पीड़िता का परिवार दहशत में है।मामला जमुई के टाउन थाना क्षेत्र का है। 15 साल की नाबालिग को उसके मामा ने 3 मई को पहले अगवा किया। इसके बाद उसे लेकर वह गिद्धौर के जंगल पहुंचा। जहां उसके साथ रेप किया। बाद में जमुई के मलयपुर स्टेशन पर उसे छोड़ दिया गया।

पीड़िता वहां से पटना पहुंची। नाबालिग पीड़िता को रेल पुलिस की मदद से 5 मई को बरामद किया गया। इसके बाद वह परिजन के साथ अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी की दी।

महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

परिजनों ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। केस दर्ज कराने के कुछ दिनों बाद 18 मई को आरोपी फिर पीड़िता के घर पहुंचा और उसकी बड़ी बहन को किडनैप कर लिया।इधर, पुलिस ने नाबालिग पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के साथ ही न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया है और अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मामा और उसके 3 दोस्तों ने किया किडनैप

पीड़िता की मां ने बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के जामु खरैया निवासी त्रिपुरारी सिंह का बेटा सचिन सिंह उसके भाई का साला है। इस तरह वह उसके दूर का रिश्तेदार है और रिश्ते में पीड़िता का मामा लगता है। पहले भी वह उसके घर आता जाता था। वहीं, 3 मई को भी वो उसके घर आया था। उस समय उसकी बेटी बाजार से सामान की खरीदारी के लिए गई।इसके बाद आरोपी मामा अपने 3 अज्ञात दोस्त के साथ उसकी बेटी को किडनैप कर लिया। इसके बाद उसे गिद्धौर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे 5 मई को मलयपुर स्टेशन पर छोड़ दिया। फिर पीड़िता पटना पहुंची और वहां से परिजन उसे घर लेकर आए।

सभी आरोपी फरार

घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन 5 मई को महिला थाने पहुंचे और आवेदन देते हुए सचिन और उसके 3 अज्ञात दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें बताया गया कि उसकी बेटी के साथ रेप किया गया। इसमें सचिन के तीन सहयोगी भी शामिल थे। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने 6 मई को पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया है।

केस दर्ज होने के बाद बड़ी बहन को किया अगवा

वहीं, मामला दर्ज होने के बाद अभियुक्त 18 मई को अपने सहयोगी के साथ नाबालिग पीड़िता के घर पहुंचा और उसकी बड़ी बहन को भी अगवा कर लिया।इसको लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य ने पूरे मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी है। उसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।पीड़िता की मां का कहना है कि जब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि बड़ी बहन को बयान के लिए हमने थाने बुलाया था, इसलिए आप लोग उसे भगा दिए हैं। बड़ी बहन को लेकर आइए फिर जांच आगे बढ़ेगी।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

घटना को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि टाउन थाना क्षेत्र की एक महिला ने नाबालिग बेटी के अपहरण के बाद दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसको लेकर महिला अनुसंधानकर्ता द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई के तहत पीड़िता का मेडिकल जांच और धारा 164 का बयान कराया गया है। जबकि, एक विशेष टीम द्वारा इस कांड में आरोपित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!