Sunday, January 12, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी का स्थान्नतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय.अधिवक्ता संघ भवन में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह का स्थान्नतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर के द्वारा की गई.वही महासचिव प्रभात कुमार चौधरी के द्वारा श्री सिंह के कार्यकाल में किए गए उनके कामों को एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया.इस दौरान सभी अधिवक्ताओ ने उन्हें सम्मानित करते हुए उपहार दिया.

श्री समीर के द्वारा उनके कुशल नेतृत्व तथा विधिक सेवा समिति में किए गए उनके कार्य एवं न्यायालय कार्यों को विस्तार से बताया.समारोह में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय तृतीय विवेक चंद्र वर्मा,मुंशीफ स्पर्श अग्रवाल,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद,लोक अभियोजक मनेंद्र नाथ के द्वारा उनके कुशल व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया.कार्यक्रम में अधिवक्ता अमलेन्दू भूषण सिंन्हा,जयकात प्रसाद सिंह, मुन्ना प्रसाद सिंन्हा,राजकुमार महतो,संजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, उदय केतु चौधरी,प्रभात कुमार मिश्रा,नवीन कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार,संत कुमार,श्री राजपूत, राम सकल महतो सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.

वही न्यायालय कर्मी समेत अधिवक्ता संघ की ओर से उन्हें मिथिला परम्परा के अनुसार पाग, चादर  माला पहनाकर एंव पुष्पगुच्छ  देकर इसीजेएम  तृतीय विवेक चंद्र वर्मा, मुंसिफ  स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडधिकारी निभा आनंद अनुमंडल लोक अभियोजन पदाधिकारी मनिंन्द्र कुमार समेत सीरिस्तेदार श्रीराम सिंह  , शम्भूनाथ त्रिपाठी ,  विनोद कुमार महतो  ,  रामानंद चौधरी , मकेश्वर प्रसाद  ,  गंगेश झा , विशालदीप प्रकाश , नन्द किशोर, चंदन कुमार ,  मो अली, विजय कुमार , प्रकाश कुमार , चंचल कुमार,   विजय सिंह , राम प्रवेश राय , मुन्ना सिंह , हरीश कुमार , प्रतीक कुमार , राजीव , चाँद समेत दर्जनों न्यायालय कर्मी ने श्री सिंह को सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता संघ भवन मे संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर की अध्यक्षता मे एंव महासचिव प्रभात कुमार चौधरी के संचालन मे विदाई  स ह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह मे वक्ताओं ने निवर्तमान एसडीजेएम  श्री सिंह के द्वारा किये गये न्यायिक कार्यों की सराहना करते हुए निरंतर बढ़ते रहने की कामना की. समारोह को अधिवक्ता अमलेन्दु भूषण सिन्हा, उदयकेतु चौधरी, राज कुमार प्रसाद, सुखराम मोची, अनिल कुमार, संतोष कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया. जबकि समारोह मेअधिवक्ता  सदानन्द सिंह,  डॉ राम नारायण ठाकुर,  ओम प्रकाश, लक्ष्मी नारायण महतो,  सुनील कुमार सिंह, रामप्रीत दास,  हरीचंद्र झा, शिव कुमार,   राज कुमार महतो, यशवंत कुमार, नवीन कुमार सिंह, प्रभात कुमार मिश्र, उमेश ठाकुर समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!