Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर जिले का टॉप-10 बदमाश, 1 लाख का इनामी मन्टुन महतो को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा समस्तीपुर जिले का बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के द्वारा घोषित 1,00,000 लाख रूपये का इनामी अपराधी मन्टुन महतो को पश्चिम बंगाल के उतर 24 परगना जिला के मटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधकर्मी के विरूद्ध समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना एवं बेगुसराय जिला अन्तर्गत खोदाबन्दपुर थाना में लूट, डकैती, हत्या, चोरी एवं आर्म्स एक्ट के कई गंभीर काण्ड दर्ज है।

इसे लेकर एसपी विनय तिवारी ने बताया की कुख्यात अपराधकर्मी मन्टुन महतो, पे०-ब्रहम्देव महतो, सा०-मोहनपुर बेरिया, थाना-विभूतिपुर, जिला-समस्तीपुर जिले के टॉप-10 इनामी अपराधकर्मियों की सूची में शामिल है जो लगभग 20 वर्षों से अपना नाम पता छुपाकर अन्यत्र जगहों पर रह रहा था। न्यायालय के द्वारा मन्टुन महतो के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।

जिसके गिरफ्तारी हेतु समस्तीपुर पुलिस कई दिनों से प्रयास कर रही थी। जिसे काफी प्रयासों के बाद समस्तीपुर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा पश्चिम बंगाल के उतर 24 परगना जिला के मटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अपराधकर्मी मन्टुन महतो के विरूद्ध समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना एवं बेगुसराय जिला अन्तर्गत खोदाबन्दपुर थाना में लूट, डकैती, हत्या, चोरी एवं आर्म्स एक्ट के कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है।

> मन्टुन महतो का अपराधिक इतिहास-

> विभूतिपुर थाना कांड सं0-36/99, दिनांक-17.03.99, धारा-363/364 भा0द0वि0।
> विभूतिपुर थाना कांड सं0-134/99, दिनांक-06.08.99, धारा-363/364/302 भा०द०वि० एवं
25(1-बी0)/26/35 आर्म्स एक्ट । > विभूतिपुर थाना कांड सं0-179/99, दिनांक-09.11.99, धारा-147/148/149/427
/447/448/323/324/325/307/380/504 भा0द0वि0।
> विभूतिपुर थाना कांड सं0-122/05, दिनांक-07.07.2005, धारा-302/120 (बी0)/34 भा०द०वि० एवं आर्म्स एक्ट ।
> खोदाबन्दपुर (बेगुसराय) थाना कांड सं0-10/92, धारा-395 भा०द०वि० ।
> दलसिंहसराय थाना कांड सं0-194/97, धारा-395/397/412 भा०द०वि०।

> छापामारी दल में शामिल सदस्य-
पु०नि० अजीत प्रसाद सिंह, प्रभारी, डी०आई०यू० शाखा, पु०नि० शिवपूजन कुमार, डी०आई०यू० शाखा,पु०अ०नि० आनंद कश्यप, थानाध्यक्ष विभूतिपुर थाना,. पु०अ०नि० राहुल कुमार, विभूतिपुर थाना,सि0-813 अरविंद कुमार, डी०आई०यू० शाखा,. सि0-124 मुकेश कुमार, विभूतिपुर थाना,. सि0-111 मो० नजरूल आलम, विभूतिपुर थाना,सि0-805 संतोष कुमार, डी०ओ०यू० शाखा,. चालक ह०-राजेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा के शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!