“आज का मौसम; साइक्लोनिक सर्कुलेशन पड़ा कमजोर, नौ जिलों का पारा 40 डिग्री के पार;इस दिन तक मानसून आने के संकेत
“आज का मौसम; बिहार के ऊपर एक सप्ताह से बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब कमजाेर पड़ गया है। इस वजह से नाै जिलाें का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। मंगलवार काे सबसे अधिक तापमान बक्सर का 41.9 डिग्री दर्ज किया। पटना का अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में तीन डिग्री बढ़कर 39 डिग्री दर्ज किया गया। 19 मई काे अंडमान निकाेबार में मानसून एडवांस हाेने जा रहा है। 1 जून काे केरल में आने की संभावना है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि बिहार में मानसून समय पर दस्तक दे सकता है। मंगलवार से ही पुरवैया की जगह पछुआ हवा चलने लगी है। इस वजह से धूप में तपिश थी।
पटना माैसम विज्ञान केंद्र ने 16 से 18 मई तक पटना समेत 30 जिलाें में एक-दाे स्थानाें पर हीट वेव का यलाे अलर्ट जारी किया है। 19 मई काे मिथिलांचल, सीमांचल इलाके में एक-दाे स्थानाें पर हल्की बारिश हाेने की संभावना है। अगले चार दिनाें में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ाेतरी हाे सकती है। पटना माैसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि हवा की दिशा बदलने लगी है।
हीट वेव और हाॅट डे का पूर्वानुमान
16 मई : राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य के एक-दाे स्थानाें पर हीट वेव, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व में हाॅट डे।
17 मई : राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण-मध्य के एक-दाे स्थानाें पर हीट वेव, शेष भाग में हाॅट डे।
18 मई : राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण भागाें के एक-दाे स्थानाें पर हीट वेव, शेष भाग में हाॅट डे।