Thursday, January 16, 2025
Samastipur

पेट्रॉल पंप लूट की घटना का उद्‌भेदन के साथ समस्तीपुर पुलिस ने देशी कट्टा के साथ 6 बदमाश को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चकमेहसी थानान्तर्गत दिनांक 31. 03.2024 को हुए सहुरी पेट्रॉल पंप लूट की घटना का सफल उद्‌भेदन करते हुए एक अन्य लूट की बड़ी योजना को विफल कर ग्राम करूआ के लीची बगीचे में आपराध की योजना बना रहे 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है ।साथ ही अपराधकर्मियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस, मोबाईल-05 एवं मोटरसाईकल -05 बरामद किया गया है।

इसे लेकर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की31.03.2024 को समय करीब 21:30 बजे चकमहेसी थाना अंतर्गत ग्राम सहुरी स्थित मी ज्वालामुखी पेट्रॉल पंप के कार्यालय में दिन भर के हुए पेट्रॉल / डिजल की बिकी का हिसाब कर रहे कर्मियों से एक काला रंग के एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल पर सवार तीन हथियार बंद अपराधकर्मियों द्वारा ऑफिस में घुसकर हथियार के भय दिखाकर कुल 431935 रूपया तथा नोजलकर्मी निरूपम के पैकेट से 235 रूपये तथा आधार कार्ड तथा विद्यानन्द के पैकेट से 175 रूपये तथा आधार कार्ड की लुट को अंजाम दिया गया था।

मामले की गभिस्ता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 समस्तीपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी कम में दिनांक-19.05.2024 को समय 08:05 बजे थानाध्यक्ष चकमेहसी पु०अ०नि० दिव्यज्योति कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-करूआ, वार्ड सं0-13 स्थित जयजय ठाकुर के लीची बगीचा में 05-06 व्यक्ति जमा है तथा बड़ी अपराध करने की योजना बना रहे है।

तत्क्षण सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु परि०पु०अ०नि० शेखर सुमन, स०अ०नि० संजीव कुमार सिंह, परि०पु०अ०नि० मनीषा कुमारी, सि0-1248 मोनू कुमार, म०सि०-983 विभा कुमारी, गृह०२० मुरारी कुमार, चौकीदार-04 टुनटुन महतो. चौ०-2/2 बिन्देल राम के साथ थानाध्यक्ष चकमेहसी थाना से प्रस्थान किये एवं जयजय ठाकुर के गाछी के पास पहुँची तो देखी की 07-08 व्यक्ति मोटरसाईकल लगाकर आपस में बात चीत कर रहे है। थानाध्यक्ष चकमेहसी द्वारा साथ के बल के सहयोग से घेराबंदी करते हुए 06 व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।

पुलिस अभिरक्षा में लिए गये व्यक्तियों से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. रंजन कुमार पे०-शिवशंकर चौधरी उर्फ शिवशंकर सहनी, 02. गुड्डू कुमार, पिता-भोला महतो, दोनो सा०-महेशपुर थाना-हत्था जिला-मुजफ्फरपुर, 03, प्रशांत कुमार, पे० वकील शर्मा, 04. मनीष कुमार, पे०-संजय बैठा, 06. सुमित कुमार, पे०-सुशील ठाकुर, 06. रोहित कुमार, पे०-स्व० पिताबर शर्मा चारो सा० धनकी बसंत, थाना-विशनपुर जिला-दरभंगा बताये। उपरोक्त व्यक्तियों के तलाशी के क्रम में 01. रंजन कुमार के पास से 01 देशी पिस्टल, विद्यानंद कुमार, पे० उपेन्द्र कुमार, सा०-माधोपुर बनौली, जिला-दरभंगा का आधार कार्ड, नगद राशि-2310 60, 02. मनीष कुमार के पास से 01 देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतूस जिसके पेन्दे पर 08 mm kf अंकित है को बरामद कियागया।

कराई से पुछने पर सभी ने बताया कि हमलोग अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए यहाँ पर एकत्रित हुए थे। पुलिस अभिरक्षा में लिए गये रंजन कुमार एवं गुड्डू कुमार के द्वारा शहुरी स्थित माँ ज्वालामुखी पेट्रोल पम्प के लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये तथा बताये कि शहुरी पेट्रोल पम्प लूटी की घटना में हम दोनों के अलावा आज भागा व्यक्ति मनीष कुमार उर्फ बइजा शामिल था। गुड्डू कुमार के निशानदेही पर गुड्डू कुमार के मुजफ्फरपुर जिला के हत्था थाना अन्तर्गत ग्राम महेशपुर स्थित घर से चेकमेहसी थाना कांड सं0-50/24 की घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स बाईक तथा घटना कारित करते समय गुड्डू कुमार द्वारा पहना गया काला रंग का टि-सर्ट बरामद किया गया। पुलिस अभिरक्षा में पकड़ाए व्यक्ति प्रशांत कुमार के द्वारा बताया गया कि अभी पकड़ा गया बाईक हिरो स्पेलण्डर पल्स तथा हिरो एच एफ० डीलक्स बाईक दोनो दरभंगा जिला के विशनपुर थाना क्षेत्र से चौरी किया गया है।

07 गुड्डू कुमार द्वारा लूट की घटना में पहना गया कपड़ा।
08. रंजन कुमार द्वारा लूट की घटना में पहना गया कपड़ा।

> छापेमारी दल में शामिल सदस्य :-
01. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, श्री विजय कुमार महतो।
02. परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, नितिश चन्द्र धारिया, थानाध्यक्ष, कल्याणपुर थाना। 03. पु०नि० अजीत कुमार, प्रभारी, डी०आई०यू० शाखा, पुलिस कार्यालय, समस्तीपुर।
04. पु०नि० शिवकुमार यादव, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, समस्तीपुर। 05. पु०अ०नि० दिव्यज्योति कुमारी, थानाध्यक्ष चकमेहसी थाना
06. परि०पु०अ०नि० शेखर सुमन, चकमेहसी थाना
07. स०अ०नि० संजीव कुमार सिंह, चकमेहसी थाना परि०पु०अ०नि० मनीषा कुमारी, चकमेहसी थाना
08. 09. सिं0-1248 मोनू कुमार, चकमेहसी थाना
म०सि०-983 विभा कुमारी, चकमेहसी थाना
10. . चा० सि० शंकर कुमार, चकमेहसी थाना
11 12. गृह०२० मुरारी कुमार, चकमेहसी थाना
13. चौकीदार-04 टुनटुन महतो, चकमेहसी थाना।चौ0-2/2 बिन्देल राम चकमेहसी थाना

Kunal Gupta
error: Content is protected !!