Saturday, December 28, 2024
Patna

“स्कूल संचालक के बेटे ने की मिहिर की हत्या…गिरफ्तार:गया में ट्रैक के किनारे बरामद हुआ था शव

गया में 8 मई को बस से स्कूल गए 5वीं क्लास के छात्र मिहिर (12) की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि मिहिर की हत्या स्कूल के संचालक रविश कुमार के बेटे हर्ष कुमार (24) ने की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।हर्ष ने मिहिर की हत्या की बात भी कबूल ली है। मिहिर की हत्या के बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने वाले अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। इस पूरे मामले की जानकारी SSP आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

 

मिहिर के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने के सबूत भी मिले

SSP ने बताया कि हर्ष की गिरफ्तारी FSL रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट रिपोर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम से मिले तथ्यों के आधार पर की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मिहिर की बेहरमी से पिटाई किए जाने की बात सामने आई है। मिहिर के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने के सबूत भी मिले हैं।हर्ष ने मिहिर के साथ मारपीट की थी, जिसकी वजह से उसका सिर और बाएं गाल बुरी तरह से चोटिल हो गया था। शरीर पर भी कई जगह गहरे चोट के निशान मिले थे। इससे वह अधमरा हो गया था।

इसके बाद हर्ष ने शव को स्कूल से 5 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। वहीं, इससे पहले भी स्कूल में कई बच्चों के साथ मारपीट की गई है।

बाइक और एक कार में मिले खून के धब्बे

SSP ने बताया कि इस मामले में कुछ और बेसिक तकनीकी जांच की जा रही है। एक बाइक और एक कार में मिले खून के धब्बे के सैंपल की मैचिंग की जांच चल रही है। कुछ सामान भी बरामद हुए हैं। इसका खुलासा आगे की जांच के बाद की जाएगी।उन्होंने बताया कि एडिशनल SP अनवर जावेद के नेतृत्व में SIT काम कर रही है। जांच दल में वजीरगंज SDPO और वजीरगंज पुलिस की टीम जुटी है। बीते 12 दिनों की जांच-पड़ताल के बाद टीम ने पूरे तथ्य के साथ हत्या का खुलासा करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।

स्कूल में सुरक्षा मानकों की हर जगह अनदेखी की गई

SSP ने कहा कि स्कूल सुरक्षा मानक के अनुसार कहीं से भी खरा नहीं उतरता है। सुरक्षा मानकों की हर जगह अनदेखी की गई है। इस वजह से हमारी ओर से शिक्षा विभाग के हायर अथॉरिटी को लेटर लिखा गया।उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक का बेटा स्कूल में बच्चों को न केवल पढ़ाता था बल्कि केयर टेकर भी था। लेकिन, जब एसएसपी से यह पूछा गया कि क्या स्कूल संचालक के बेटा के पास टीचिंग की डिग्री है तो उन्होंने बताया कि इसकी भी जांच कराई जाएगी।SIT की टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि मिहिर का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था। इसके कारण 5 डॉक्टरों से अलग-अलग राय ली गई। इस बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई। रिपोर्ट में मारपीट से सिर के अलग-अलग हिस्सों में चोट लगने और जख्मी होने की बात सामने आई है। स्कूल का पुराना CCTV फुटेज देखा गया तो उसमें अक्सर बच्चों के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आई।

वहीं, जांच के दौरान पुलिस को हर बार स्कूल के अंदर के परिसर का फर्श धुला हुआ और गीला मिलता था। यह बात भी पुलिस को थोड़ी खटक रही थी। इसपर भी पुलिस नजर बनाए हुए थी। ऐसा खून के धब्बे को मिटाने के लिए किया जा रहा था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!