Sunday, December 29, 2024
PatnaSamastipur

मुज़फ़्फ़रपुर के लीची की शाही मिठास विभिन्न शहरों तक पहुंच रही,1625 क्विंटल लीची की हुई ढुलाई

मुज़फ़्फ़रपुर.सोनपुर रेल मंडल, कृषि उपज व्यवसाय में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है और मंडल के क्षेत्राधिकार के किसानों के कृषि उपज को देश के नये बाजारों तक पहुंचा कर, किसानों एवं व्यापारियों को उनके उपज का उचित मूल्य दिलाने में महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है।

इस बार रेल प्रशासन द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन से 15 मई 2024 से लीची ढुलाई सुनिश्चित करने के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था की गई है l जिसके तहत बिना बिचौलिए के किसान एवं व्यापारी सीधे रेलवे बुकिंग काउंटर से लीची बुक करा कर अपने गंतव्य तक भेज सकते हैं। इस पहल से किसानों को कम किराया भुगतान कर लीची पवन एक्सप्रेस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस एवं अन्य स्टेशनों को भेजा जा रहा है ।

मुज़फ़्फ़रपुर लीची किसानों को उनकी उत्पाद का सही मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर भारत के विभिन्न शहरों मे गाड़ी संख्या 12553, 14673, 14649, 15211, 11124, 12561, 12491, एवं 15001 में लीची लदान हो रही है इसी तरह पश्चिम भारत के शहरों में गाड़ी संख्या 11062, 19038, 19484 एवं 15269 एवं दक्षिण भारत के लिए गाड़ी संख्या 15228 से SMVB स्टेशन के लिए लीची भेजा जा रहा है।

15 मई से अब तक तक विभिन्न ट्रेनों के SLRके माध्यम से 566 क्विंटल लीची राजकोट, जयपुर, सूरत, अमृतसर, दिल्ली, भुसावल समेत कई स्टेशनों को भेजा गया,जिससे रेलवे को 02 लाख 46 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार 21 मई से अब तक विभिन्न ट्रेनों के VP के माध्यम से 1058 क्विंटल लीची लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन को भेजा गया, जिससे रेलवे को 04 लाख 78 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस प्रकार मुजफ्फरपुर जंक्शन से अब तक 1625 क्विंटल का रिकॉर्ड ढुलाई हुई, जिससे रेलवे को 6 लाख 82 हजार रुपए का राजस्व की प्राप्ति हुई।सोनपुर मण्डल का हमेशा से प्रयास यह रहा है कि बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों एवं किसानों का भी ख्याल रखा जाता है, एवं समय-समय पर इनके साथ बैठके आयोजित कर माल लदान से संबंधित रेलवे के आकर्षक योजनाओ के बारे में अवगत कराया जाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!