Wednesday, January 15, 2025
Patna

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, पकड़ाया तो खाने लगा कसम; फिर ग्रामीणों ने पकड़ करा दिया शादी

कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के नंदनपुर गांव निवासी गोविंद ऋषि अपनी प्रेमिका से मिलने कोढ़ा प्रखंड के कोलासी गांव पहुंच गया। प्रेमिका के साथ ही जीने मरने की कसम खाते हुए शादी करने की जिद कर र्बैठा।

लड़की के स्वजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के ही मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी। दोनों के बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों में प्रेम की बात जान लड़की भारती कुमारी के पिता प्रेमी गोविंद कुमार के घर रिश्ता लेकर पहुंचे।

लड़का के पिता ने दहेज की बात करते हुए शादी से इंकार कर दिया। लड़की शादी अन्यत्र तय की जाने लगी। इसकी भनक लगते ही प्रेमी अपने प्रेमिका के गांव पहुंच गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!