Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

तेजस्वी यादव ने खेल दिया बड़ा दांव,बोला आलोक नहीं ‘मैं लड़ रहा हूं चुनाव,बेकाबू भीड़ बेरिकेडिंग तोड़ मंच तक पहुंची

दलसिंहसराय।पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने केवल झूठ बोला है। उन लोगों ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया है। भाजपा वालों ने बिहार के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। वे विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरुणियां मैदान में इंडी गठबंधन के साझा उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

 

तेजस्वी यादव ने यहां कहा कि भाजपा वाले हिन्दू-मुसलमान करेंगे, लेकिन उनके चक्कर में नहीं पड़ना है। हम लोग नौकरी और रोजगार की बात करते हैं और भाजपा के नेता और सांसद दिन-रात हम लोगों को गाली देने में लगे रहते हैं।उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव डरने वाला नहीं है। यहां आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। जन-सैलाब उमड़ने का मतलब यही है कि उजियारपुर में लालटेन जलेगा।

‘मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं’

उन्होंने कहा कि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आलोक कुमार मेहता नहीं बल्कि मैं खुद लड़ रहा हूं। उन्होंने एक-एक वोट लालटेन के सामने वाला बटन दबाकर आलोक मेहता को देने अपील की। युवाओं की ओर इशारा करते हुए चुपचाप लालटेन छाप का नारा लगाया। तेजस्वी ने कहा कि अभी जनता की मूल समस्या गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी है। इस पर बात होनी चाहिए।

वहीं, सन ऑफ मल्लाह सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे पूर्वजों ने पौने दो सौ वर्षों तक लड़ाई लड़ी तब देश आजाद हुआ। इसके बाद बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान और लोकतंत्र दिया। आज यह संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। यह चुनाव इसलिए खास है, क्योंकि अगर संविधान नहीं होता तो एक मल्लाह का बेटा सीना चौड़ा करके आप लोगों के बीच इस मंच पर नहीं होता।

सभा में बेरिकेडिंग और कुर्सियां तोड़ी
तरूणिया मैदान में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूटते दिखे। भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन असफल है।,जिसके बाद बेकाबू भीड़ तेजस्वी यादव जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद का नारा लगाते हुए बेरिकेडिंग और कई कुर्सियां तोड़ते हुए मंच तक पहुंच गए।बेकाबू भीड़ ने पत्रकार दीर्घा में भी कब्जा जमा लिया। धक्का-मुक्की व बेकाबू भीड़ की चपेट में आने से एक महिला बेहोश हो गई। जिसे स्थानीय चिकित्सकों से उपचार के साथ एंबुलेंस पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया।

error: Content is protected !!