Thursday, January 23, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में शिक्षिका के पुत्र की गोली मार हत्या,बहन और धीरज के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग,दुकानदार जख्मी

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोखसाहा बाजार में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बेखौफ बदमाशों के द्वारा एक कपड़ा दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें एक शिक्षिका के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं कपड़ा दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद बाइक सवार सभी बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल कपड़ा दुकानदार को इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया है। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा निवासी रामचंद्र सिंह व जेपीएनएस हाईस्कूल की पूर्व प्रिंसिपल कुमारी किरण सिन्हा के पुत्र धीरज कुमार (27 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं घायल कपड़ा दुकानदार की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एकडारा निवासी राधे महतो के पुत्र व खोखसाहा बाजार नरहन रोड स्थित अयांश स्पोर्ट्स सेन्टर एंड मेन्स वेयर के संचालक सुजीत कुमार ऊर्फ कन्हैया (23 वर्ष) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार
घटना के संबंध में बताया गया है कि देर शाम धीरज अपने दोस्तों के साथ खोकसाहा चौक स्थित अयांश स्पोर्ट्स सेन्टर एंड मेन्स वेयर नाम के कपड़ा दुकान पर बैठा हुआ था, जहां खोकसाहा के ही पिंकेश कुमार और अन्य युवक बैठकर प्रेम-प्रसंग के मसले को सलटाने का प्रयास कर रहे थे। दरअसल, पिंकेश की बहन और धीरज के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों की बातचीत हुई थी। शाम में भी इसी बात को लेकर चार पांच लोग बैठे थे। पिंकेश धीरज को उससे दूर रहने की बात कह रहा था, जबकि धीरज इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद पिंकेश ने गोली चला दी। बदमाशों ने घटना के दौरान चार राउंड फायरिंग की।

इस दौरान गोली लगने से कपड़ा दुकान पर बैठे धीरज कुमार की गोली लगने से मौत हो गई और वहीं कपड़ा दुकानदार सुजीत कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बदमाश ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। हालांकि पुलिस के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!