Monday, December 23, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समर स्पेशल ट्रेन:समस्तीपुर के रास्ते 11 मई से होगा परिचालन, देखिए शेड्यूल

समर स्पेशल ट्रेन:समस्तीपुर.गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने समस्तीपुर के रास्ते जयनगर -सियालदह के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन का परिचालन जयनगर से 12 मई से होगा। जबकि सियालदह की ओर से 11 मई को ट्रेन खुलेगी।

जानकारी के मुताबिक 03187 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सियालदह से रात 11.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.55 बजे बरौनी, 10.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। जबकि यह ट्रेन 11.10 बजे दरभंगा, 11.55 बजे दरभंगा से खुलकर 12.30 बजे मधुबनी रूकते हुए दोपहर 02.25 बजे जयनगर पहुंचेगी ।

12 मई से जयनगर से होगा परिचालन
रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल 12 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जयनगर से दिन के 03.25 बजे खुलकर कर 03.50 बजे मधुबनी, 04.15 बजे सकरी, 05.30 बजे दरभंगा, शाम 06.55 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। समस्तीपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन 07.50 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 05.15 बजे सियालदह पहुंचेगी ।

समस्तीपुर जंक्शन
इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 व दो साधारण श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन का कार्य शुरू हो चुका है। इस ट्रेन से सफर करने को इच्छुक लोग ऑन लाइन और रेलवे के स्टेशन स्थित रिजर्वेशन सेंटर पर टिकट रिजर्व करा सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!