Monday, December 23, 2024
CareerNew To India

Success Story; ज्‍यादा देर पढ़ने से बेहतर… सिविल सर्विसेज में ऋषभ को मिला 167 रैंक,बताया सक्‍सेस मंत्र

Success Story;रांची। यूपीएससी परीक्षा में 167वां रैंक हासिल करने वाले ऋषभ राज देव ने बताया कि उनकी सफलता का राज उनके माता-पिता हैं। उन्होंने बताया कि अधिक घंटे पढ़ने से बेहतर है कि निरंतर पढ़ाई की जाए।

ऋषभ ने हासिल किया 167वां स्‍थान
उन्‍होंने पिछली यूपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्रों को बनाया, साथ ही लगातार याद करने की आदत डाली। इससे उनका टारगेट पूरा हुआ। कांके रोड स्थित लक्ष्मी गणेश अपार्टमेंट निवासी ऋषभ राज देव ने यूपीएससी मेंस की परीक्षा में 167वां रैंक हासिल किया है।

दूसरे प्रयास में ऋषभ को मिली सफलता
उनके पिता मुकुल कुमार सीआइपी कांके में मनोवैज्ञानिक तथा माता डा. भारती बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक हैं। ऋषभ राज देव उनके इकलौते पुत्र हैं। ऋषभ ने प्लस टू तक की शिक्षा डीपीएस रांची से की है।

इसके बाद नेशनल युनिवर्सिटी आफ ज्यूरिडिकल साइंसेज कोलकाता से बीए एलएलबी आनर्स वर्ष 2023 में पूरा किया है। इसके बाद वह रांची में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए थे।उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग की थी। उनको अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई है। प्रारंभ से ही मेधावी छात्र के रूप में उनकी पहचान रही है। उनके रैंक को देखते हुए आइपीएस कैडर मिलने की संभावना है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!