Sunday, January 12, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल के छात्रों ने दसवीं में लहराया प्रचम, 98.4% अंक लाकर अमन राज बने टॉपर

दलसिंहसराय,सीबीएसई 10वीं परीक्षा की रिजल्ट आते हीं छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे.सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा के परीक्षाफल घोषित किया जिसमें ब्लॉक रोड स्थित ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान के छात्र अमन राज ने 500 अंकों की परीक्षा में 492 अंक लाकर परचम लहराया है.
अमन राज को संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान विषय में 100 में 100 अंक जबकी अंग्रेजी विज्ञान एवं गणित विषय में क्रमशः 97 98 एवं 97 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही संस्थान के अंकुश राज को 95.6% मनीष कुमार को 93.93% कृष्णामोहन झा को 93.02% स्मृति कुमारी को 93.8% रमन कबीर को 90.4% आयुष कुमार को 91% आयुष राज को 90.02% श्रुति प्रिया को 90.02% रोहन कुमार को 90.8% कुमार अरुणआदित्य को 89.8 प्रतिशत राहुल कुमार को 89.02% एवं प्रियांशु कुमार को 93.02% अंक प्राप्त हुआ है.
इसे लेकर निदेशक डॉ विवेक दत्त ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. संस्था के शिक्षक ऋषि कुमार,रिजवान अहमद, रामबाबू सिंह, चंदन कुमार, अवधेश पाठक,प्रभात रंजन कुमार,सुरेश कुमार,अखिलेश  कुमार,जयशंकर प्रसाद, सुधीर चौधरी, संदीप कुमार,गुंजन प्रकाश झा आदि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!