Wednesday, January 22, 2025
Patna

“मुजफ्फरपुर में जयमाला के दौरान टूटा स्टेज:दुल्हन ने दूल्हे को बचाया

मुजफ्फरपुर के पंडित पकड़ी गांव में वर माला के समय अचानक मंच टूट गया, जिसमें दुल्हन ने दूल्हे को गिरने से बचा लिया। दूल्हे को बचाने में वह खुद चोटिल हो गई, जिसके बाद परिवार वाले और ग्रामीणों के सहयोग से फिर वरमाला कराया गया।

अचानक टूटा मंच

वरमाले का वीडियो कर रहे कैमरा मैन अमित कुमार के द्वारा यह वीडियो शूट हो गया, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो सूट करने वाले अमित कुमार उर्फ डॉली ने बताया कि हमलोग वरमाले की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। उस समय स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन आ गए। दूल्हे के कई दोस्त स्टेज पर आ गया और दुल्हन के परिवार के भी कई लोग मंच पर पहुंच गए। इस दौरान अचानक मंच टूट गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!