“स्पेशल ट्रेन :समस्तीपुर के रास्ते चलेगी जयनगर-उधना एक्सप्रेस:28 मई से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
“स्पेशल ट्रेन:समस्तीपुर.गर्मी छुट्टी के साथ ही ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समस्तीपुर के रास्ते जयनगर-उधना के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन 28 मई से चलेगी। जयनगर से उधना के लिए गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28 मई को जयनगर से दिन के 2 बजे खुलेगी।
जयनगर से खुलकर यह ट्रेन 02.45 बजे मधुबनी, 03.50 बजे दरभंगा, 05.10 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। समस्तीपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन शाम 06.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। 09.00 बजे मोकामा, 09.35 बजे बख्तियारपुर, 10.20 बजे पटना, 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर, 13.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।
इसके बाद यह स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए 29 मई को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच लगेंगे।
रेलवे के पीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। जयनगर से उधना रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वह भीड़-भाड़ से बच सकेंगे।बता दें कि समस्तीपुर रेलवे मंडल में गर्मी को देखते हुए विभिन्न रेलवेखंड पर 15 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। आने वाले दिनों में कुछ और रूटों पर ट्रेन चलाने की योजना बन रही है