“धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी विशेष ट्रेन,समस्तीपुर से 18 मई से यात्रा की शुरूआत हो 26 मई को होगी वापस
समस्तीपुर :- रेलवे रियायती दरों पर धार्मिक स्थलों का लोगों को भ्रमण कराएगा। जिसमें खानेपीने, गाइड, सुरक्षा, मेडिकल से लेकर ठहरने की भी व्यवस्था होगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेंद्र बोरबन ने मंगलवार को समस्तीपुर में प्रेसवार्ता में बताया कि देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इसके तहत माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन एवं अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा। यह यात्रा 18 मई से शुरू होगी और वापसी 26 मई को होगी। मौके पर संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि ट्रेन में एसी व नन एसी कोच की व्यवस्था की गयी है। एसी कोच के लिए प्रति व्यक्ति 29500 रुपए का टिकट है, जबकि नन एसी कोच स्लीपर के लिए मात्र 17900 रुपए प्रति व्यक्ति का टिकट है। दस टिकट एक साथ लेने पर छूट भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि टिकट की राशि में आने-जाने, नाश्ता-भोजन, पानी, बस, सुरक्षा, गाइड, मेडिकल के अलावे बीमा की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि बिहार के भागलपुर, किऊल एवं पटना के अलावे न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, रामपुर हाट, दुकमा व जमालपुर स्टेशन पर बोर्डिंग की व्यवस्था है। अगर समस्तीपुर व आसपास के यात्री के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। बस या ट्रेन से उन्हें पटना तक आने जाने का किराया भी दिया जाएगा।
यहां से ले सकते हैं टिकट:
संयुक्त महाप्रबंधक ने बताया कि आईआरसीटीसी के बेवसाइट पर जाकर भी यात्री टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। ट्रेन में मात्र 540 बर्थ है, इसमें से तीन सौ बर्थ की बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावे समस्तीपुर में दूरभाष संपर्क 8595937732 के अलावे 8595937726, 8595937711 पर भी संपर्क कर बुकिंग कराया जा सकता है।