Tuesday, February 25, 2025
Patna

बिहार मे दहलाने वाली घटना,शख्स ने पत्नी,सास समेत 2 बच्चों को उतारा मौत के घाट,दो बच्चों ने कंबल में छिपकर बचाई जान

बिहार :मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र के सूखैत वार्ड 1 में शुक्रवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, सास और दो बच्चों की दर्दनाक हत्या कर दी है। आज सुबह जब लोग उठे हैं तब सबको जानकारी हुई। पति दरभंगा के सदतपुर थाना के अवाम गांव का है।

 

पुलिस के अनुसार दरभंगा के अवाम के पवन महतो की पत्नी पिछले कुछ माह से अपने मायके झंझारपुर के सूखैत में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। पति के साथ कोई विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात पवन महतो अपने एक साथी के साथ आया और उसने सो रही अपनी सास प्रमिला देवी (60), पत्नी पिंकी देवी (26), 4 साल की बेटी प्रिया और छह माह की बेटी प्रीति को अनाज पीसने वाले जांता के पत्थर और उसके लकड़ी के हैंडल से मार डाला।

दो बच्चों ने कंबल में छिपकर बचाई जान
इस दौरान प्रमिला देवी की पोती सुहानी और पोता शशि वहीं सो रहे थे। दोनों ने कंबल में छिपकर अपनी जान बचाई और इन्होंने ही आज सुबह डीएसपी को बताया कि अवाम वाले फूफा जी अपने दोस्त के साथ आये थे और उन्होंने सबको मार डाला। पुलिस टीम वहां पहुंच कर जांच कर रही है। पवन महतो और उसका साथ फरार है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!