Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

“सम्राट चौधरी-चिराग पासवान ने शांभवी के लिए की चुनावी सभा,लोजपा प्रमुख बोले,INDI गठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों को मिलने वाला अनाज होगा बंद

समस्तीपुर में संसदीय क्षेत्र के कुशेश्वर स्थान में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान चिराग पासवान ने NDA प्रत्याशी शांभवी को जीताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेरी छोटी बहन शांभवी चुनाव लड़ रही हैं। आप सभी भारी मतों से जीता कर दिल्ली भेजने का काम करें। ताकि आप से जुड़े मुद्दों को प्रधानमंत्री मोदी के सामने बैठकर उठाने और समस्तीपुर की समस्याओं को हल करने का काम करेगी।

अगर गलती से इंडी गठबंधन की सरकार बन गई तो आपके संपत्ति और मां-बहनों के गहनों पर भी राष्ट्र विरोधी लोग 55% टैक्स लगाने में कोई संकोच नहीं करेंगे। सबसे पहले गरीबों को मिलने वाला 5 किलो अनाज और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज को बंद कर दिया जाएगा।

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के लोग लोकतंत्र बचाने और संविधान को खत्म कर देने का झूठा भ्रम फैला रहे हैं। लेकिन चिराग पासवान आपको गारंटी देता है कि दुनिया की कोई ताकत संविधान को बदल नहीं सकती और न ही आरक्षण को कभी खत्म करेगी। ये वही लोग हैं जो खुलेआम मंच से मेरे माता पिता और परिवार के लोगों को गाली देने का काम किए हैं।

55 लाख लोगों को मिला पक्का मकान

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है। बिहार के 55 लाख गरीबों को पक्का घर मिला है। आज घर-घर बिजली पहुंचाने का काम NDA सरकार ने किया है। अगले 5 सालों में गरीबों का बिजली बिल 0 करने का लक्ष्य रखा गया है।

बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि समस्तीपुर लोकसभा से शांभवी चुनाव जीतकर जाती है, तो प्रधानमंत्री की परछाई की तरह रहेगी और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करेगी।इस सभा में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी समेत एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए। जनसभा को लोजपा नेता शाहनवाज अहमद कैफी, स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी‚ राजेश्वर हजारी आदि शामिल हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!