“समस्तीपुर:युवती ने अपहरण की घटना को बताया गलत, कहा- “मैंने शादी कर ली,पति के साथ रहूंगी
समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से कथित अपहृत 23 वर्षीय युवती अपने अपहरण की घटना को गलत बताया है। बरामदगी के बाद 164 के तहत दिये बयान में उसने कोर्ट को बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए गयी थी। युवती ने कोर्ट को यह भी बताया कि अपने प्रेमी के साथ पटना के शीतला माता मंदिर में शादी कर ली है।
राहुल उसका पति है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। कोर्ट में उसने मां-पिता के यहां जाने के बजाय अपने पति के घर जाने की इच्छा जतायी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे प्रेमी युवक के परिजन के हवाले कर दिया गया। अपर थानाध्यक्ष अश्वत्थामा कुमार ने बताया कि न्यायलय के आदेश पर लड़की को राहुल के मां-पिता के हवाले कर दिया गया। विदित हो कि युवती के पिता ने उसके अपहरण की मथुरापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने युवती व उसके प्रेमी को पटना से बरामद कर समस्तीपुर लाया था