Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर; बच्ची पर हक जताने को लेकर दो मां आपस में भिड़,पुलिस ने नवजात को उसकी वास्तविक मां को सौंपा

समस्तीपुर।सरायरंजन प्रखंड के भगवतपुर वार्ड नं. 9 में गुरुवार की सुबह उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक लावारिस बच्ची पर हक जताने को लेकर दो मां आपस में भिड़ गई । इस घटना की जानकारी पुलिस को भी मिली। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर लावारिस बच्ची को वास्तविक मां की गोद में सौंप दिया। इसके बाद पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि भगवतपुर वार्ड 09 निवासी गोविन्द चौरसिया कि पुत्री रिंकू देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गुरुवार की अलसुबह एक मकई के खेत में शौच के दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दी । वहीं नवजात बच्ची को खेत में छोड़ कर वह कपड़ा लाने घर चली गई। पर घर से वह वापस नहीं आई।

इस बीच वहां से गुजरने वाले लोग अज्ञात बच्ची के रोने की आवाज सुनकर इधर-उधर खोजने लगे। उस भीड़ में ग्रामीण महेंद्र सदा की बेटी चांदनी देवी उस बच्ची को अपने साथ ले आई, जो कि खुद निसंतान थी। कुछ देर बाद उक्त बच्ची की मां अपने घर के सदस्यों के साथ अपनी बच्ची को लेने के लिए वहां पहुंच गई।

पर उसे बच्ची की नई मां चांदनी देवी ने उसे देने से इनकार कर दिया। इस घटना की जानकारी जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की टीम को मिली। उसकी टीम ने पुलिस, पंचायत प्रतिनिधि एवं चाइल्ड लाईन की मदद से उक्त बच्ची को उसकी वास्तविक मां रिंकू देवी को सौंप दिया। इसके बाद बच्ची के परिजनों एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!