“समस्तीपुर:सड़क पार कर रहे बच्चे को तेज रफ्तार वैन ने मारी ठोकर,मौत के बाद सड़क जाम
“समस्तीपुर:बिथान.थाना क्षेत्र के गाजा बाजा शिव मंदिर स्थित सड़क पर मंगलवार को दोपहर दूध गाड़ी ने सड़क क्रॉस कर रहे 8 वर्षीय बालक को ठोकर मार दी जिससे बालक जख्मी हो गया। जख्मी हालात में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान ले पहुंचे, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पहचान गांजा बाजा गांव निवासी स्व. संतलाल राय के 8 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बिथान-हसनपुर मुख्य सड़क पथ थाना चौक के समीप शव को रख कर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनाली कुमारी के आश्वासन पर दो घंटे के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया। थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि दुर्घटना से सम्बंधित दूध गाड़ी को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है।