“समस्तीपुर में सब्जी कारोबारी से लूट का खुलासा:हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, पैसे भी बरामद
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने के बथुआ बुजुर्ग गांव में बुधवार रात सब्जी कारोबारी से हुए लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया। इस लूट में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूट की राशि के साथ ही घटना के दौरान प्रयुक्त बाइक, देसी पिस्टल व गोली बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान वैशाली जिले के जनदाहा थाने के हिरापुर वार्ड नम्बर-12 मोहल्ला निवासी अमित चौधरी का पुत्र अंकित चौधरी , सरायरंजन थाने के भागवतपुर के शंभू राय का पुत्र प्रिंस कुमार च शिवाजीनगर थाने के बोरज गांव के संजय झा का पुत्र अभिषेक झा के रूप में की गई है।
क्या बोले ASP
एएसपी संजय पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी के बाद उनके नेतृत्व में एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। पुलिस की टीम जब एन एच-322 बाबा धर्मकांटा पर पहुंचे कि एक मोटर साईकिल मुसरीघरारी के तरफ से आते दिखाई दिया। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा मोटर साईकिल चालक को रोकने का प्रयास किया कि अपराधकर्मी मोटर साईकिल छोड़कर भागने लगे।
भागने के क्रम में अंकित चौधरी उम्र करीब 18 वर्ष पिता अमित चौधरी साकिन-हिरापुर वार्ड नम्बर-12 थाना-जनदाहा जिला-वैशाली 2-प्रिंस कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता शंभु राय ग्राम-भागवतपुर वार्ड नम्बर-12 थाना- सरायरंजन जिला-समस्तीपुर को पुलिस ने पकड़ लिया। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़ाये दोनो व्यक्ति पूछताछ के क्रम में लूट के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट कांड नगद रुपए , प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं लोहे का एक देसी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर अभियुक्त अभिषेक झा पिता संजय झा साकिन बोरज थाना-शिवाजीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। अब तीनों बदमाश को जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर अजीत कुमार के अलावा मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी, सिकंदर कुमार, शैलेद्र कुमार, यदुवंश सिंह आदि शामिल थे।