“उजियारपुर व समस्तीपुर में चुनाव की तैयारी की समीक्षा, डीएम ने दिया यह निर्देश
समस्तीपुर.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम योगेंद्र सिंह द्वारा उजियारपुर एवं समस्तीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई। इस बैठक में 25-खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 140- हसनपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता रोसड़ा अमित कुमार के द्वारा, सभी पदाधिकारियों को,अपने अनुभव के बारे में बताया गया।
सभी ने वाहन कोषांग द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बात की जानकारी सभी मतदाताओं को दी जाय की मतदान के लिए वोटर पहचान पर्ची आवश्यक नहीं है, इसके बिना भी मतदान होगा। मतदान करने के लिए नाम मतदाता सूची में होनी चाहिए।
जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में है,परंतु उन्हें मतदाता पहचान पर्ची नही मिली,या मिल गई थी परंतु कहीं खो गई है, वे निश्चित रूप से मतदान करने मतदान केंद्र पर जाएं ।