Sunday, January 12, 2025
Patna

“ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत रेलवे ने चलाया अभियान, महिला कोच में यात्रा करते पकड़े गए 615 पुरुष यात्री

बरौनी.महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर पूर्व मध्य रेलवे लगातार इसके लिए नए-नए सुरक्षात्मक कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों के महिला कोच में अवैध रूप से सफर करने वाले पुरुषों पर लगाम करने के लिए अभियान चलाया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेल यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकताओं में शामिल रहा है । इसी के मद्देनजर रेलवे द्वारा ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया चलाया जाता रहा है ।

इसी कड़ी में 01 मई से 15 मई, 2024 तक ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेल खंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत कुल 615 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया । मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इनमें सर्वाधिक 355 लोग दानापुर मंडल में जबकि 151 लोग पं दीन दयाल उपाध्याय मंडल में , 56 लोग सोनपुर मंडल में तथा 53 पुरुष यात्रियों कोे समस्तीपुर मंडल में हिरासत में लिया गया ।

चेन पुलिंग कर यत्र तत्र रोकने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेलवे नाम ऑपरेशन “समय पालन” अभियान चलाया है । पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है । इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!