Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय के आर एल महतो बी एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं का शिक्षण अभ्यास हुआ सम्पन्न

दलसिंहसराय,स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सभी प्रशिक्षु जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के अनुमति से शिक्षण अभ्यास एवं शैक्षणिक गतिविधियों के अवलोकन के लिए विभिन्न सरकारी एवं माध्यमिक विद्यालयों में गए हुए हैं.महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षण अभ्यास द्वारा प्रशिक्षु वास्तविक अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त करते हैं तथा भविष्य का अच्छा अध्यापक बनने का प्रयास करते हैं.

जो प्रशिक्षु जितनी अच्छी पाठ योजना तैयार कर सकेगा वह उतनी ही अच्छी शैक्षिक वातावरण कक्षा में उपस्थित कर सकेगा.असिस्टेंट प्रोफेसर सत्यम ने बताया कि कोर्स बी एड में स्कूल डायरी, क्लासरूम अवलोकन, केस स्टडी, ब्लूप्रिंट, अचीवमेंट, टेस्ट एवं लेशन प्लान के लिए गए हुए हैं.डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने भी अपनी बात रखी.
कोर्स बीएड के असिस्टेंट प्रोफेसर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर में उमा शंकर चंदन, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मालपुर में डॉ. निर्मल कुमार चंचल, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय दलसिंहसराय में केशव कुमार चौधरी,

 

बालिका उच्च विद्यालय में डॉ. सविता कुमारी एवं डॉ. नीलम कुमारी, किसान उच्च विद्यालय बाजिदपुर में सत्यम, राजकीयकृत विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर में मणि भूषण राय तथा कोर्स डीएलएड के व्याख्याता उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंवटा में योगेश कुमार, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में अनिल कुमार प्रभात तथा रूपम कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसपुर में हसन राजा अंसारी तथा आकांक्षा कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय रामपुर जलालपुर में कुमारी दीपा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालपुर में सर्वेश सुमन, रामेश्वर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में राजेश कुमार गिरी एवं नीलम कुमारी ने प्रशिक्षुओं का उचित मार्गदर्शन किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!