Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर और हसनपुर सहित छह रेलवे स्टेशनों ही लगेगा LED टीवी,यात्रियों को मिलेगा यह सुविधा

समस्तीपुर : समस्तीपुर सहित रेल मंडल के छह स्टेशनों पर एलइडी टीवी लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसे अगर स्वीकृति मिल जाती है, तो जल्द ही स्टेशनों पर 55 इंच के एलइडी टीवी प्लेटफाॅर्म पर लगे हुए नजर आयेंगे। समस्तीपुर के अलावा जिन स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है उसमे हसनपुर, दरभंगा, लहेरियासराय, जयनगर, मधुबनी भी शामिल हैं।

हर प्लेटफार्म पर दो एलइडी टीवी लगाने का प्रस्ताव है। इन टीवी के माध्यम से यात्रियों को उद्घोषणा ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी, रेलवे के विभिन्न नियमों की जानकारी आदि मुहैया कराई जायेगी। बताते चलें कि पटना सहित अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा पहले ही मिल रही है।

हालांकि, समस्तीपुर स्टेशन पर टीवी स्क्रिन के माध्यम से यात्रियों का न तो मनोरंजन हो पता है और न ही जानकारियां मिल पाती है। सभी जगह उद्घोषणा पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से ही यात्रियों को ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी बोलकर दी जाती है। ऐसे में अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो यहां यात्री सुविधा और भी बेहतर हो पायेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!