प्रीपेड मीटर लगाने पहुंचे थे अधिकारी, अचानक भड़क उठे उपभोक्ता; फिर जो हुआ…
बक्सर के डुमरांव नगर परिषद स्थित विस्तारित हिस्सा महरौरा में बिजली कर्मियों को स्थानीय उपभोक्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। विवाद प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर हुआ।
शनिवार को अचानक बिजली कंपनी के लोग महरौरा गांव पहुंचकर बिजली का प्रीपेड मीटर लगाने लगे। एक दो घरों में प्रीपेड मीटर लग गया था। तभी गांव वालों ने यह कह कर विरोध करना शुरू कर दिया कि प्रीपेड मीटर का बिजली बिल अधिक आ रहा है। पैसा नहीं जमा करने पर अपने आप बिजली डिस्कनेक्ट हो जाता है
स्वयं को गरीब तबका के बताते हुए लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मियों को न सिर्फ प्रीपेड मीटर लगाने से रोक दिया, बल्कि लगाए गए मीटर को भी उखाड़ने पर मजबूर कर दिया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महिलाएं कर रही थीं। नवयुवक तथा स्थानीय लोग भी विरोध में सामने थे। स्थिति की गंभीरता को देख बिजली कंपनी वाले अपनी सारी कार्रवाई रोककर चलते बने।
जेई शैलेश कुमार ने क्या कुछ कहा
उधर, बिजली कंपनी के स्थानीय जेई शैलेश कुमार का कहना है कि जल्द ही बिजली कंपनी द्वारा महरौरा में बिजली उपभोक्ताओं के साथ बैठक कर प्रीपेड मीटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यह बताया जाएगा कि प्रीपेड मीटर लगाने से किसी का एक पैसे का भी नुकसान नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुरूप एक मई से प्रत्येक नए कनेक्शन पर प्रीपेड मीटर दिया जा रहा है। सभी कॉमर्शियल तथा इंडस्ट्रियल कनेक्शन को प्रीपेड मीटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के डोमेस्टिक कनेक्शन भी प्रीपेड मीटर से जोड़ा जा रहा है।