Thursday, January 23, 2025
Samastipur

“उजियारपुर में नित्यानंद राय का रोड शो:कहा- फिर एक बार मोदी सरकार,क्षेत्र मे गिनाया काम

उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से एनडीए से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार शाम रोड शो किया। रोड शो हलई स्थित आवास से शुरू हुआ। रोड शो के दौरान लोग भारत माता की जय, जय जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री खुले वाहन पर सवार होकर हलई से पटोरी होते हुए मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर, दलसिंहसराय, सातनपुर, उजियारपुर, मुसरीघरारी, सरायरंजन, मोरवा, ताजपुर होते हुए देर शाम पुन: लौट कर हलई पहुंचे। रोड शो के दौरान नित्यांनद राय लोगों ने विकसित व समृद्ध भारत निर्माण के लिए एक बार फिर मोदी सरकार की बात कह रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बढा। विदेशों में भारत समेत भारतीय का कद बढा है। देश के खुशियां आयी है। देश में विकास संभव हो पाया है। सबका साथ सबका विकास संभव हो पाया है। भारत को आंख दिखाने वाले आज कटोरा लेकर घुम रहे हैं।

‘लोगों का मिल रहा अपार समर्थन’

रोड शोक के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा व एनडीए के कार्यकर्ता शामिल हुए। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान लोगों को प्यार व समर्थन मिल रहा है। पिछले दस सालों में उजियारपुर संसदीय क्षेत्र का विकास तेजी से हुआ। किसान निधि से 1लाख 40 हजार किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उज्जवला योजना, हेल्थ काड के जरिए 24 लाख से अधिक लोग लाभ ले रहे हें। राशन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों को बिजली मिल रही है।

रोड शोक में शामिल हुए कई विधायक

रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ पातेपुर के विधायक लखेंद्र पासवान, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, लालगंज के संजय सिंह, एमएलसी डॉ तरुण चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता बाइक के साथ शामिल हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!