“नेपाल का मोस्टवांटेड की पत्नी ने FIR दर्ज कराया:हरैया थानाध्यक्ष पर दर्ज केस
रक्सौल के हरैया थानाध्यक्ष अनुज कुमार पर नेपाल का मोस्ट वांटेड बबलू पासवान की पत्नी बेबी कुमारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। उसके घर पहुंचकर सीकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने की। उसके घर से गायब होने और नेपाली पुलिस के मुठभेड़ के बीच की 55 घंटे की अवधी तक लापता होने की मिस्ट्री की इन्होंने जांच की।
मामले की जांच के दौरान इन्होंने बबलू पासवान की मां और बहन से भी पूछताछ किया। बबलू की पत्नी ने हरैया थानाध्यक्ष पर फोन से बुलाकर गायब कर देने का आरोप लगाया है और इसकी प्राथमिकी उनके ऊपर दर्ज हुई है।
बता दे कि बबलू पासवान 26 अप्रैल को गायब हुआ था जो 29 अप्रैल के देर रात्रि नेपाल पर्सा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। वही परिवार वालों का आरोप है कि हरैया ओपी के द्वारा फोन कर बबलू पासवान को बुलाया गया था। काफी देर होने के बाद जब हरैया ओपी में जाकर पूछा गया तो वहां बताया गया कि बबलू यहां नहीं आया है। जिसके बाद रक्सौल एसडीपीओ को हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार को आरोपी बना कर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था।
एसडीपीओ जांच में पहुंचे
इस मामले में हरैया ओपी प्रभारी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। बबलू पासवान 26 को गायब हुआ 29 को नेपाल पुलिस ने पुष्टि किया कि उसे मुठभेड़ करने के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसी की जांच में एसडीपीओ पहुंचे थे।