Sunday, November 24, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी;कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाया पक्षपात का आरोप

समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच स्थानीय CO और मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई। हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला।वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के इस रवैये पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। राजद और कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर की तलाशी का वीडियो बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सत्ता पक्ष के नेताओं के हेलीकॉप्टर की नहीं ली गई तलाशी- कांग्रेस

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने कहा कि समस्तीपुर में आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा चल रही थी। इसी दौरान पुलिस और स्थानीय पदाधिकारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। यह प्रशासन का पक्षपात पूर्ण रवैया है। अब तक सत्ता पक्ष के किसी भी नेता के हेलीकॉप्टर की तलाशी नहीं ली गई हैं।

राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बनाया वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के अलावा समस्तीपुर प्रखंड के CO के साथ अधिकारियों की टीम कांग्रेस अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते दिख रहे हैं। इस दौरान अंदर रखे समानों की जांच की गई। राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसका वीडियो बना लिया, जिस पर थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने ऐतराज भी जताया।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नियम के तहत की गई जांच- मुफस्सिल थानाध्यक्ष

वहीं, जब राजद नेताओं ने इस बारे में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद से पूछा कि तलाशी क्यों ​​की जा रही है, तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आए सभी हेलीकॉप्टर की जांच की गई हैउन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नियम के तहत हेलीकॉप्टर की जांच की गई। इसमें कहीं से कोई पक्षपात पूर्ण कार्य नहीं है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!