Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysPatna

कोलकाता-पटना वंदे भारत ट्रेन में आई खराबी:यात्रियों के टिकट के रुपए रेलवे ने किया रिफंड,चलते-चलते रूक गई थी गाड़ी

पटना.कोलकाता से पटना आने वाली वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुर्गापुर से यात्रियों को दूसरी ट्रेन से पटना लाया गया।

टिकट के रुपए रिफंड

वहीं, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि मोकामा, पटना सिटी समेत हर स्टेशन पर लोगों को रिसीव किया गया है। प्रोपर गाइड किया गया। लोगों को ऑप्शन दिया गया था कि आप रिफंड लेना चाहते हैं, तो तुरंत ले सकते हैं। लगभग 129 लोगों को जिनका फिजिकल टिकट था, उन्हें रिफंड किया गया है। बाकी जिनका ई टिकट है, उनका ऑटोमेटिक रिफंड हो जाएगा।

ट्रायल रन किया जाएगा

डीआरएम दानापुर जयंत कुमार ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए इंजीनियर लगे हुए हैं। एक ट्रायल रन किया जाएगा। अब मुझे विश्वास है कि आगे से इस तरह की समस्या कभी नहीं आएगी। हमने भी निरीक्षण कर लिया है।बता दें, मंगलवार देर रात दुर्गापुर के पास वंदे भारत ट्रेन चलते-चलते रुक गई थी। ब्रेक जाम हो गया था। जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे ने दूसरी ट्रेन की सहायता से यात्रियों को बुधवार के दिन पटना लाया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!