Thursday, January 16, 2025
Patna

“लालू बोले-ई बिहार है..सड़क पर ला ही दिया PM को, तेजस्वी ने कहा-मुद्दे की बात न करनेवालों को दरकिनार करेगा बिहार

बिहार।पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो पटना में होना है। इसको लेकर बड़ी तैयारी है। एक घंटे में वे तीन किमी की यात्रा करेंगे और दो लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब और पाटलिपुत्रा को सीधेंगे। इससे पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है।

लालू प्रसाद पीएम के वादों को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- बोला था ना 𝟐𝟎𝟏𝟒 में? चीनी मिल खुलवा देंगे, इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊंगा। 𝟏𝟎 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा? तंज कसते हुए राजद सुप्रीमो ने लिखा कि 𝟑 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाक़ी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार…

बिहार के लोग बेवकूफ नहीं है

लालू प्रसाद ने यह भी लिखा है कि बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 𝐌𝐏 लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते हैं। तीन चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया है। बाक़ी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार!

लालू प्रसाद ने एक्स पर पीएम के रोड को लेकर तंज कसते हुए कई सवाल भी किए हैं। राजद सुप्रीमो ने पूछा-

बोला था ना 𝟐𝟎𝟏𝟒 में? चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीउंगा। 𝟏𝟎 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा?
जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो?

जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो?
जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 𝟏𝟎𝟎 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

तेजस्वी ने एक्स पर क्या लिखा

पीएम के रोड शो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी जी रोड शो करें लेकिन हम जॉब शो करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 10 वर्षों में इतना झूठ बोला है कि अब उनके पास झूठ बोलने के लिए शब्द भी नहीं बचे हैं। प्रधानमंत्री जी को धर्म की नहीं कर्म की बात करनी चाहिए। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर ये बातें कहीं और उसके बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया लोग कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने रविवार को सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की कि ‘जो नेता मुद्दों की बात ना करे, उन्हें दरकिनार करो। 15 अगस्त से युवाओं को बेरोजगारी से आजादी, युवाओं को नौकरियां, महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए यानी 833रुपए प्रतिमाह।’

मोदी जहां रोड शो करते हैं बीजेपी हारती है- दीपंकर

माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी ने जहां कहीं भी रोड शो किया है वहां हार हुई है।

जनता से रोजगार के जुड़े वादे पर बीजेपी चुप है- एजाज

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की बढ़ती लोकप्रियता और जनता का विश्वास, समर्थन और तीन चरणों के चुनाव में जनता के द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद भाजपा और एनडीए खेमे में जो बेचैनी और घबराहट है, उसी के फलस्वरुप 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करने को मजबूर हैं।

जहां पहले से ही बिहार की जनता प्रधानमंत्री के एयर से तंग आ चुके है वहीं अब रोड शो के माध्यम से आमजन को परेशानियों देना चाहते है, जबकि 17 महीने में तेजस्वी प्रसाद यादव के उपमुख्यमंत्री रहते हुए महागठबंधन सरकार ने जो 5 लाख के करीब गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।उसके प्रति लोगों का विश्वास और समर्थन तेजस्वी यादव के नेतृत्व के प्रति देखने को मिल रहा है और बिहार का हर नौजवान जॉब शो को पसंद कर रहा है, जनता से किए गए वादे और रोजगार के मामले पर भाजपा पूरी तरह से चुप है,जबकि तेजस्वी ने बिहार की तरह केंद्र में इंडिया सरकार बनने पर 15 अगस्त 2024 को ही एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देने के लिए 24 जन वचन में पहला वचन रोजगार का दिया है। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूरन पटना में मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए रोड शो करना पड़ रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!