Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय के बसढ़िया में कटिहार- समस्तीपुर पेसेंजर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई मौत

दलसिंहसराय। बरौनी-समस्तीपुर रेलमार्ग पर शनिवार की शाम बसढ़िया में 37 नंबर गुमती के पास कटिहार समस्तीपुर पेसेंजर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी गई.मृतक युवक की पहचान विभूतिपुर थाना के महिसी गाँव के कुंवर टोला के अमरेंद्र कुंवर(40) के रूप में हुईं.

दलसिंहसराय थाना के प्रन्य सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सुचना दिया की 37 नम्बर गुमती के पास समस्तीपुर बरौनी रेलमार्ग पर पेसेंजर ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई. ज़ब मृतक की तलासी की गई तो मृतक की जेब में एक नंबर मिला उसी के आधार पर उसके परिजन से बात करके मृतक की शिनाख्त अमरेंद्र कुँवर के रूप में हुईं.वही परिजनों को सुचना दे दे गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!