Sunday, January 12, 2025
Patna

कटिहार पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह की 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार,बच्चे के साथ एक लाख रुपये भी बरामद

कटिहार में कोढ़ा थाना पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।महिलाओं के पास से चोरी हुआ बच्चा और उसे बेचने के एवज में लिए गए एक लाख रुपये भी मिले। यह गिरोह ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय था। इसके सदस्ये बच्चा चोरी कर उसे मोटी रकम लेकर दूसरों के हाथ बेच देते थे।

मामले के संबंध में एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार ने बताया ने बताया कि 16 मई को सूचना मिली थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कोढ़ा से डेढ़ वर्ष का बालक गायब हो गया।इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोढ़ा थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी के नेतृत्व में पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की छानबीन की।

एसडीपीओ ने बताया कि बच्चे की मां से पूछताछ करने पर पता चला कि वह बच्चे का आधार कार्ड बनाने पीएचसी आई थी। उसके पीछे लाइन में चार महिलाएं भी थीं। छानबीन के क्रम में महिला सोहागी खातून, जरीना खातून, मनवारा खातून और प्रभावती देवी की पहचान हुई।

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। सोहागी खातून और मनवारा खातून की मिलीभगत से जरीना खातून ने प्रभावती देवी को एक लाख रुपये में बच्चा बेच दिया था।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे को बरामद कर चारों महिला आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!