Saturday, January 18, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा यह प्रधानमंत्री मोदी से मुक्ति दिलाने का चुनाव,मोदी हरिश्चंद्र के औलाद,जनता झूठी

“समस्तीपुर।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है, देश को झूठ बोलकर गुमराह करने वाले प्रधानमंत्री से मुक्ति दिलाने का चुनाव है। खड़गे शनिवार को समस्तीपुर के जितवारपुर में कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को जीतने की अपील की।

उन्होंने कहा कि भाजपा का देश के प्रति कोई भी समर्पण नहीं है। कांग्रेस के लोगों ने देश को आजादी दिलाने का काम किया। संविधान का निर्माण कराया। महात्मा गांधी ने आजादी में अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने मंच से कहा कि कोई यह बता दे कि भाजपा के लोगों ने देश की आजादी दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है ?

‘मोदी हरिश्चंद्र के औलाद, जनता झूठी’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजा हरिश्चंद्र के औलाद हैं, जबकि जनता झूठी है। मंच पर सभा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित की गई योजना से लोग लाभान्वित हुए या नहीं, जिसपर लोगों ने ना कहा। ‌उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि कांग्रेस के लोगों ने इतना घोटाला किया है कि जब वह पैसा वापस होगा तो सभी लोगों के खाते में कम से कम 15-15 लाख रुपया आएगा। हर साल 2 करोड लोगों को नौकरी दी जाएगी। पिछले चुनाव में उन्होंने बुलेट ट्रेन चलाने की भी बात कही थी, लेकिन सब जुमला है साबित हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!