Friday, November 22, 2024
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय कोर्ट में बहन ने कहा था-प्रेमी के साथ रहूंगी,भाई ने मर्डर के लिया हायर किया शूटर,पुलिस की वैन पर फायरिंग, गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस और STF ने एक नाबालिग की हत्या होने से बचा लिया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों को दबोच लिया है। तीनों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक देशी कट्टा, 15 गोली और दो खोखा बरामद किया गया है। दरअसल बहन की प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने शूटर हायर कर कोर्ट में बयान देकर निकलते ही नाबालिग बहन की हत्या की प्लानिंग की थी। इस बीच तीनों ने हत्या की नीयत से फायरिंग भी की थी, लेकिन पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। दरअसल, पुलिस को पहले ही नाबालिग की हत्या की साजिश रचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बलिया DSP के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दीपक कुमार और STF ने आरोपियों को दबोचने की प्लानिंग की थी।

खगड़िया से पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को दबोचा

बेगूसराय SP मनीष ने बताया कि 4 अप्रैल को एक गांव से नाबालिग का अपहरण का मामला सामने आया था। दरअसल नाबालिग का प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक से चल रहा था।चार अप्रैल को नाबालिग अपनी प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। दोनों खगड़िया जिले में रह रहे थे। इस मामले में नाबालिग की मां ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद बेगूसराय पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को 7 मई को खगड़िया जिले से बरामद कर लिया। वहीं कल यानी बुधवार को नाबालिग का कोर्ट में धारा- 164 के तहत बयान कराया जाना था। कोर्ट में जज के समक्ष नाबालिग ने अपहरण की बात को गलत करार देते हुए प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई। इसकी भनक लगते ही लड़की के परिजन आक्रोशित हो गए और उसके भाई ने बरौनी से एक शूटर को हायर कर लिया‌।

अलर्ट मोड पर थी STF और जिला पुलिस

पुलिस जब नाबालिग को ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया तो उसका भाई, एक नाबालिग और शूटर तीनों पीछा करने लगे। तीनों ने सनहा ढ़ाला के समीप सुनसान जगह पर किसी तरह से पुलिस की गाड़ी रोककर नाबालिग की हत्या का प्लान बनाया। पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उनलोगों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए भी फायरिंग की। वहीं इनपुट के आधार पर अलर्ट STF को जिला पुलिस की टीम ने फायरिंग कर रहे आरोपियों को दबोच लिया। मौके से पुलिस ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग निवासी राजा कुमार, नाबालिग का 19 वर्षीय भाई और एक नाबालिग को दबोच लिया। वहीं शूटर राजा कुमार पर बेगूसराय नगर थाना, मुफस्सिल थाना, बरौनी थाना और तेघड़ा थाने में पांच मामले दर्ज हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!