Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“सरकार बनी तो हर गरीब बहनों को रक्षाबंधन के दिन दिए जाएंगे एक लाख रुपए : तेजस्वी

समस्तीपुर।बिथान.इंडिया एलायंस की केंद्र में सरकार बनी तो रक्षाबंधन में हर गरीब बहनों को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य 1200 से घटा कर 500 रुपए करेंगे। एक परिवार पर 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। पूरे देश में एक करोड़ नौकरी देने का काम करेंगे। यह बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को बिथान के गांधी मैदान में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। करीब 15 मिनटों के अपने चुनावी संबोधन के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वहीं बिहार में अपने 17 महीने के कार्यकाल में किए गए कार्यों की उपलब्धियों को गिनाया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लोकल है, जबकि विपक्ष में भागलपुर के रहने वाले हैं। 10 सालों से केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार है। लेकिन बिथान प्रखंड के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया। उन्होंने नरेंद्र मोदी के आवाज की मिमिक्री करते हुए उन्हें सबसे बड़ा झूठा करार दिया। कहा, मोदी जी ने 2014 में किसानों के अच्छे दिन लाने, काला धन वापस लाने, 15 लाख बैंक खाता में डालने का वादा किया।

2019 तक में एक भी वादा तो पूरा नहीं हुआ। लेकिन मंहगाई दोगुनी हो गई, पेट्रोल डीजल के मूल्यों ने सेंचुरी मार दिया। 2019 में उन्होंने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, पक्का मकान देंगे, मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी, गंगा सफाई का वादा किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या मोदी जी ने किया हुआ वादा पूरा किया।

लोगों का जवाब था नहीं।मोदी जी ने 2014 व 2019 में किया हुआ वादा तो पूरा किया ही नहीं, अब इस बार 2024 में हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, सनातन की बात कर वोट मांगने का काम कर रहे हैं। वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया।

जब बिहार में हमने 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरी व 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का काम किया। तो मोदी जी देश में काम क्यों नहीं किए। उन्होंने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनती है, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व स्पेशल पैक भी दिया जाएगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वालों ने मेरे चाचा को ही हाईजेक कर लिया। अंत में उपमुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी संजय कुशवाहा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। साथ ही उपस्थित लोगों से पूछकर प्रत्याशी को माला पहनाया। मंच पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री व सन ऑफ मल्लाह का अभिनंदन किया। चुनावी सभा की अध्यक्षता राजद की समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी रोमा भारती व संचालन रामदयाल भारती ने किया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे वीआईपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि देश में अब भाजपा का कोई जनाधार नहीं रह गया है। मोदी जी गरीब को और अधिक गरीब एवं अमीर को और अधिक अमीर बनाने का काम कर रहे हैं। गरीब को आगे बढ़ाने का काम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने किया। लेकिन भाजपा वाले अंबेडकर को नहीं मानते हैं। बाबा साहब ने गरीबों को नीचे से उठाकर कुर्सी पर बैठाने का काम किया। उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!