कटिहार से प. बंगाल सीमा तक 62.88 KM एसएच का होगा चौड़ीकरण, काटे जाएंगे 13 हजार पेड़
कटिहार। आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर फाेरलेन सहित कई लंबी दूरी की सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। सड़क निर्माण व चौड़ीकरण को लेकर वर्षों पुराने पेड़ों को काटा भी जा रहा हैजिला मुख्यालय से बंगाल सीमा तक 62.88 किमी लंबे एसएच 98 के चौड़ीकरण को लेकर 13 हजार से अधिक पेड़ काटे जाएंगे। काटे जाने वाले पेड़ की लकड़ी को सुरक्षित रखने के लिए दो स्थान पर डिपो निर्माण को लेकर जगह चिन्हित किया गया है।
बताते चलें कि शहर के सिरसा से सौरिया डंडखोरा,सौनेली हाेकर बंगाल के दालकोला सीमा तक 62.88 किलोमीटर स्टेट हाइवे 98 चौड़ीकरण के चौड़ीकरण का काम किया जाना है। चौड़ीकरण 12 मीटर का किया जाएगा।चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे लगे 30 से 35 साल पुराने बरगद, पीपल, आम, शीशम सहित कई वृक्ष की कटाई जुलाई माह शुरू हो जाएगी। पेड़ों की कटाई के बाद स्टेट हाइवे विभाग द्वारा इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य शुरू कराया जाएगा।
इस संबध में स्टेट हाइवे विभाग और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बछवाड़ा व आजमनगर में तीन-तीन एकड़ जमीन डिपो के लिए चिन्हित किया गया है।वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया की पेड़ की कटाई से लेकर चिन्हित डिपो तक सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी स्टेट हाई वे की हाेगी। जबकि वन विभाग द्वारा इसकी सुरक्षा व उक्त डिपो में जमा लकड़ी की ब्रिकी की जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी?
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के रेंजर सत्येन्द्र कुमार झा ने बताया कि कटिहार से बंगाल तक एसएच 98 के चौड़ीकरण को लेकर 13 हजार पेड़ काटे जाएंगे लकड़ी को सुरक्षित रखने को लेकर तीन-तीन एकड़ का दो डिपो बनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जुलाई माह से लगभग 13 हजार पेड़ों को काटे जाने का काम शुरू कर दिया गया है। काटे गए पेड़ों की लकड़ी चिन्हित डीपो तक पहुंचाए जाने की जवाबदेही संबंधित विभाग की होगी। इसकी सुरक्षा व बिक्री की जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।